स्टॉक मार्केट में तेजी, सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी भी हुआ 24 हजारी

0 106

नई दिल्ली : भारतीय शेयर मार्केट में गुरुवार को तूफानी तेजी का सिलसिला जारी रहा. शेयर बाजार में जारी तेजी के चलते सेंसेक्स और निफ़्टी लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. गुरुवार को भी नया रिकॉर्ड (new record) बनाते हुए सेंसेक्स और निफ़्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. जहां सेंसेक्स ने 79 हजार के लेवल को पार कर लिया वहीं, निफ़्टी भी 24 हजार का रिकॉर्ड हाई पार कर गया. हालांकि कारोबारी सत्र के दौरान रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद दोनों इंडेक्स फिसल गए. फिलहाल सेंसेक्स 269.62 अंक चढ़कर 78943.87 पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी भी 76 अंकों की तेजी के साथ 23945 पर है.

बीएसई सेंसेक्स ने आज 78,771.64 का नया रिकॉर्ड हाई भी बनाया है और कल इसने 78,759.40 का उच्चतम स्तर हासिल किया था. वहीं, मंगलवार को सेंसेक्स ने 78 हजार के लेवल को पार किया था. यानी महज 3 दिन में सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. बाजार सुबह से एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स के शेयरो को देखें तो इसके 30 में से 12 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 18 शेयरों में गिरावट है. अल्ट्राटेक सीमेंट अपनी बड़ी सीमेंट डील के दम पर बाजार में टॉप गेनर बना है और इसके बाद जेएसडबल्यू स्टील है.

बाजार खुलते समय बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 437.02 लाख करोड़ रुपये पर था लेकिन ओपनिंग के आधा घंटे के भीतर ही ये 438.46 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. वहीं बाजार खुलने के एक घंटे बाद यानी 10.12 बजे ये एमकैप 439.07 लाख करोड़ रुपये का हो चुका है. बीएसई पर 3296 शेयरों के ट्रेड में से 2060 शेयरों में बढ़त देखी जा रही है. 1122 शेयरों में गिरावट है और 114 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.