Lucknow News : रिजवान जहीर की लखनऊ स्थित करीब 3 करोड़ 62 लाख रूपये की सम्पत्ति जप्त की गई।

0 431

Lucknow News : श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय बलरामपुर के आदेश वाद संख्या 195/2022 सरकार बनाम रिजवान जहीर अंतर्गत धारा 14(1)उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अधीन दिनांक 10/05/2022 के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण व ACP महानगर श्रीमती जया सांडिल्य कमिश्नरेट लखनऊ, एवं प्रभारी निरीक्षक गैसड़ी श्री ओम प्रकाश चौहान एवं प्रभारी निरीक्षक थाना विकास नगर श्री तेजबहादुर सिंह कमिश्नरेट लखनऊ, के नेतृत्व में:-

आज दिनांक 19 मई 2022 को जनपद बलरामपुर पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हितअपराधी/माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कमिश्नरेट लखनऊ क्षेत्र अंतर्गत श्रीमान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के द्वारा प्रशासक नियुक्त कर कार्यवाही के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के आदेश के उपरांत माफिया/अपराधी रिजवान जहीर पुत्र स्व० जहीरूल हक,निवासी तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर की अवैध रूप से अर्जित जनपद लखनऊ मे स्थित संपत्ति को कुर्क/जप्त किया गया। जिसका विवरण निम्नवत है-

1. खसरा संख्या 230 रकबा 252.97 वर्ग मीटर मे स्थित भवन टयूलिप टावर जिसकी वर्तमान मालियत लगभग 01 करोड़ 89 लाख रुपए, स्थिति मोहल्ला बटहा सुबौली कुर्सी रोड लखनऊ के वार्ड लाला लाजपत राय।

2. विकास नगर लखनऊ के सेक्टर 4 में स्थित मकान संख्या 4/1003 क्षेत्रफल 221.94 वर्ग मीटर की वर्तमान मालियत लगभग 01 करोड़ 73 लाख रुपए।

टीम का विवरण
1. ACP श्रीमती जया सांडिल्य कमिश्नरेट महानगर लखनऊ।
2.प्र0नि0 ओमप्रकाश सिंह चौहान को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर मय हमराह फोर्स ।
3. प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह थाना विकासनगर कमिश्नरेट लखनऊ मय हमराही फोर्स

उल्लेखनीय है कि माफिया/अपराधी रिजवान जहीर व उनके परिजन की लगभग 03 करोड़ 26 लाख रुपए की संपत्ति पूर्व में जब्त/कुर्क की जा चुकी है। इस प्रकार लगभग कुल 6 करोड़ 88 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है ।

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.