Rohit Sardana Death Anniversary: रोहित सरदाना का फर्श से अर्श तक का सफर।

0 668

Rohit Sardana Death Anniversary: रोहित सरदाना का जन्म 22 सितंबर को कुरुक्षेत्र हरियाणा में हुआ था  अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी करने के पश्चात वह आगे की पढ़ाई करने के लिए हिसार चले गए थे गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी से इन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की थी और इसी यूनिवर्सिटी से ही मास कम्युनिकेशन में मास्टर की डिग्री हासिल की थी

रोहित सरदाना बचपन से ही कुछ ऐसा काम करना चाहते थे, जिसकी वजह से वह टीवी पर आ गए।इसलिए उन्होंने पत्रकारिता में करियर बनाने की सोची। लेकिन वह हरियाणवी परिवार से थे, इसलिए उन्हें अंग्रेजी और हिंदी पर कमांड हासिल करने के लिए काफी समय लगा था

रोहित सरदाना पढ़ाई के साथ-साथ अखबारों में भी लेख लिखते थे (Rohit Sardana Death Anniversary)और इसी वजह से उनके शिक्षक ने भी उन्हें पढ़ाई के साथ काम करने की सलाह दी थी।बतौर एंकर टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले रोहित सरदाना ने रेडियो स्टेशन पर नौकरी भी करते थे।

इसके बाद उन्होंने सिटी केबल के एक शो में काम किया। उन्होंने इस शो में डेढ़ साल तक काम किया।उसके बाद रोहित सरदाना ने आगे बढ़ने का फैसला किया और वह फिर दिल्ली आ गए।रोहित सरदाना को e-tv Network में इंटर्न के रूप में काम करने का मौका मिला और फिर धीरे-धीरे उन्हें कई बड़ी नौकरियों के ऑफर मिलने लगे।

रोहित सरदाना ने 5 महीने के लिए वीटी संपादक का प्रशिक्षण भी लिया था। इसके बाद,चुनाव के दौरान जब रोहित ने गुजरात में काम किया तो उन्होंने अपने काम से सबको चौंका दिया।2004 में, उन्हें सहारा के लिए एक सहायक निर्माता के रूप में काम करने को मिला।मुझे भी मौका मिला।उसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने कई बड़े प्लेटफॉर्म पर काम किया।

2017 के आसपास रोहित ने Zee News छोड़ दिया और आज तक चैनल से जुड़ गए।रोहित सरदाना आजतक पर डिबेट शो दंगल से काफी मशहूर हुए थे।उन्हें कई पुरस्कार मिले जैसे संसुई बेस्ट न्यूज प्रोग्राम अवॉर्ड, माधव को ज्योति सम्मान और बेस्ट न्यूज एंकर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

 

यह भी पढ़े:Rasheed Naseem Shine city: रशीद ने की अब तक की सबसे बड़ी ठगी , लाखो लोगो का करोड़ो का पैसा लेकर भगा दुबई

रिपोर्ट – रुपाली सिंह

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.