एमएस धोनी को पछाड़ रोहित शर्मा बने भारत के सबसे सफल T20I कप्तान

0 105

नई दिल्‍ली : टी20 वर्ल्ड कप २०२४ में भारत के विजयी आगाज के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने एमएस धोना का बड़ा रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है। हिटमैन अब T20I क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। जी हां, बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने के मामले पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पछाड़ दिया है। भारत को पहला और एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीताने वाले माही के कार्यकाल में टीम इंडिया ने 41 मैच जीते थे, वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अब 42 मैच जीत चुकी है। हिटमैन की अगुवाई में आयरलैंड के खिलाफ भारत की 42वीं जीत थी।

2017 में पहली बार भारतीय टी20 टीम की अगुवाई करने वाले रोहित शर्मा ने अभी तक 55 में से भारत को 42 मैच जीताए हैं। उनका विनिंग पर्सेंटेज अन्य भारतीय कप्तानों से काफी अधिक रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 77.27 प्रतिशत मैच जीता है, वहीं धोनी की अगुवाई में यह रिकॉर्ड 59.28 और विराट कोहली की कप्तानी में 64.58 प्रतिशत का रहा है।

वहीं बात विराट कोहली की करें तो, पूर्व भारतीय कप्तान ने 50 मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई की है जिसमें 30 बार उन्हें सफलता मिली है तो 16 मैच में वह असफल रहे हैं।

रोहित शर्मा की नजरें वर्ल्ड नंबर-1 बनने पर

हिटमैन की नजरें अब वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे सफल T20I कप्तान बनने पर हैं। फिलहाल बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम है। बाबर की अगुवाई में पाकिस्तान सबसे अधिक 46 मैच जीता है। बाबर और रोहित में सिर्फ 4 ही मैच का अंतर है।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। कप्तान रोहित शर्मा चाहते थे कि टीम के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा समय मैदान पर बिताए। हालांकि आयरलैंड की टीम ने 16 ही ओवर में भारतीय टीम के आगे घुटने टेक दिए थे। आयरलैंड मात्र 96 रनों पर ढेर हो गया था। हार्दिक पांड्या टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट चटकाए, वहीं अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलताएं मिली।

97 रनों का पीचा करने उतरी टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में ही जीत दर्ज की। रोहित शर्मा ने 52 रनों की पारी खेली, वहीं नंबर-3 पर उतरे ऋषभ पंत ने नाबाद 36 रन बनाए। भारत का अगला मुकाबला 9 जून को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.