मुंबई: मुंबई रेलवे के एक सहायक उपनिरीक्षक की तत्परता के चलते रविवार को अंधेरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर लोक शक्ति एक्सप्रेस और प्लेटफार्म के बीच गिरे हुए एक यात्री को बचा लिया गया.
मुंबई रेलवे के सहायक उप निरीक्षक पहुप सिंह अंधेरी रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात थे, तभी लोक शक्ति गाड़ी प्लेटफार्म नंबर 08 से जैसे ही रवाना हुई एक यात्री दौड़कर चलती गाड़ी से चढ़ने की कोशिश की और गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच में आ गया. कुछ ही दुरी पर मौजूद सिंह ने तत्परता दिखाते हुए यात्री को खींचकर बाहर निकाल लिया. उसने अपना नाम राजेंद्र मांगीलाल उम्र ( 40 ) वह अंधेरी सात बंगला बेस्ट रहता है.
राजेंद्र ने कहा कि उसे अहमदाबाद जाना था और जब मैं प्लेटफार्म पर पहुंचा तो गाड़ी चलने लगी थी. मेरा इस गाड़ी का टिकट था. इस कारण मैंने चलती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश की और संतुलन बिगड़ने से गिर गया. मुझे मौके पर मौजूद RPF कर्मियों द्वारा ट्रेन और प्लेटफार्म की गैप से खींचकर बाहर निकाला गया. मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं. उसके बाद उक्त व्यक्ति को अरावली गाड़ी से अहमदाबाद भेज दिया गया.