Kerala Sreenivasan Murder:RSS वर्कर की बेटी आंसुओं से सराबोर फिर भी बोली भारत माता की जय बोल रही

0 5,258

Kerala Sreenivasan Murder:केरल के पलक्कड़ में आरएसएस वर्कर श्रीनिवासन की हत्या पर अब बवाल छिड़ने वाला है । लोग अब इस पर भड़क रहे है । उधर श्रीनिवासन के परिवार के कुछ वीडियो सामने आए है जो वायरल हो रहे है । एक वीडियो में श्रीनिवासन की बेटी और उनके पिता बहुत तेज रो रहे है । वहीं एक और वीडियो सामने आया है जिसमें श्रीनिवासन की बेटी रोते -रोते भारत माता की जय का नारा लगा रही है। पलक्कड़ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेता सुबैर की हत्या का मामला सामने दिखा है । इसके कुछ घंटों बाद ही श्रीनिवासन की दुकान पर हमला हुआ था।

आंसुओं से सराबोर श्रीनिवासन की बेटी ने जब भारत माता की जय का नारा लगाया तो लोग रोने लगे । एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘श्रीनिवासन जी की बेटी और बूढ़े पिता के आंसू देखें , जिन्हें केरल में PFI के गुंडों ने बेरहमी से खत्म कर दिया । क्योंकि वो हिंदुओं के लिए समाज में काम कार्य करते थे ।

Also Watch:-Raj Thackeray’s deadline on loudspeakers end, Maharashtra | After Raj Thackeray’s Ultimatum

Also Read:-Raj Thackeray Loudspeaker Row:लाउडस्पीकर पर अजान बजने पर हनुमान चालीसा का जवाब देंगे राज ठाकरे

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.