Rudrapur : रुद्रपुर विधायक एव पूर्व राज्यमंत्री ने विधानसभा में प्रमुखता से उठायी रुद्रपुर-गगहा फोर लेन सड़क की मांग

विधायक ने राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उठाया मुद्दा ||

0 501

Rudrapur : माननीय राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा के दौरान विधायक श्री जयप्रकाश निषाद ने रूद्रपुर क्षेत्र की चार महत्वपूर्ण मांगों को सदन के सामने रखा | उनके द्वारा रुद्रपुर से गगहा तक फोर लेन सड़क बनाने की मांग प्रमुख रूप से की गई।

रुद्रपुर से गगहा तक फोर लेन सड़क बनाने की मांग

सदन को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गोरखपुर से देवरिया होते हुए बलिया व गोरखपुर से वाराणसी तक फोर लेन सड़क मौजूद हैं, लेकिन रुद्रपुर विधानसभा इससे वंचित है। क्षेत्र के लोगों को प्रायगराज- वाराणसी की तरफ यात्रा करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है | उन्होंने सदन को कहा कि रुद्रपुर से गगहा तक फोर लेन सड़क बननी चाहिए जिससे यहाँ के लोगों को वाराणसी आदि स्थानों की यात्रा करने में आसानी होगी।

अपनी दूसरी मांग को सदन के सामने रखते हुए बताया कि क्षेत्र की राप्ती गोर्रा नदी और गोर्रा और बथुआ नाले के बीच किसानों की लाखों एकड़ फसल बाढ़ या बरसात के कारण नष्ट हो जाती हैं। जिससे किसानों को काफी नुकसान होता हैं । इसलिए सर्कार की तरफ से किसानों की समस्या को देखते हुए सम्पबेल पम्प का निर्माण कराया जाय

विधानसभा क्षेत्र में कृषि मंडी या उपमंडी बनवाई जाए |

विधायक ने कहा कि रुद्रपुर से गोरखपुर और जनपद देवरिया की दूरी काफी ज्यादा है। जिससे किसानो को सब्जी फल जैसे कच्चे माल को इन मंडियों में बेचने ले जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इसे देखते हुए रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में ही कृषि मंडी या उपमंडी बनवाई जाए। जिससे क्षेत्र के किसानों को सब्जी फल जैसे कच्चे माल को मंडियों में बेचने में आसानी हो सके।

साथ ही साथ क्षेत्रीय विधायक ने दशकों वर्ष पुरानी रुद्रपुर (Rudrapur) नगर पंचायत की चकबन्दी कराने की भी मांग की है।

 

धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जय प्रकाश निषाद ने उत्तर प्रदेश सरकार की गरीब कल्याण कारी योजनाओ और भय मुक्त अपराध मुक्त एव अन्याय मुक्त शासन की भूरी प्रशंशा की |

 

Also Read : – Mohan Setu : बरहज क्षेत्र के लोगो के हाथ लगी निराशा |

Report : अजय कुमार पाण्डेय

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.