Russia-ukraine conflict summary 2022 : रूसी राष्ट्रपति पुतिन का दावा 3 हज़ार भारतीयों यूक्रेन में है बंधी
Russia-ukraine conflict summary 2022 : रुस के राष्ट्रपति पुतिन ने दावा किया है युक्रेन में 3179 भारतीयो को बंधक बनाया हुआ है । राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि युक्रेन की सेना वहा नागरिको ढाल कि तरह इस्तेमाल कर रही है। लेकिन कि रुस कि सेना युक्रेन के रिहायशी इलाके पर हमला नही कर रही है । रुसी सैनिक सभी नागरिको को बचाने कि पूरी कोशिश कर रहे है।हालाकि भारत ने कहा है कि युक्रेन में कोई भी भारतीय छात्र बंधक नही है । कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय विदेश मत्रांलय के प्रवक्ता ने कहा की युक्रेन में भारतीयो के बधीं होने की कोई भी जानकारी हमारे पास नही है ।
Russia-ukraine conflict summary 2022 : इससे पहले दिन में, यूक्रेन में भारतीय छात्रों को बंधक बनाए जाने की खबरों के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “यूक्रेन में हमारा दूतावास यूक्रेन में भारतीय नागरिकों के साथ लगातार संपर्क में है। हम ध्यान दें कि यूक्रेनी अधिकारियों के सहयोग से, कई छात्रों ने कल खार्किव छोड़ दिया है। हमें किसी भी छात्र के बारे में किसी भी बंधक की स्थिति की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल