Ukraine vs Russia :भारत को पाले में लेने से पहले ,रूसी विदेश मंत्री से पहले बाइडन ने भेजा अपना दूत

0 556

Ukraine vs Russia : रूस-यूक्रेन जंग का आज 35वां दिन है। इस दिन के साथ युद्ध विराम की उम्मीद लग रही है । दरअसल, दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को इस्तांबुल में मिलना हुआ था । यहां कीव और चर्नीहीव पर हमले कम करने को लेकर राजी हुए है । वार्ता के बाद पुतिन और जेलेंस्की के बीच सीधी मुलाकात की किरण जगी है ।

यू्क्रेन पर अपने आक्रमण को सही साबित करने के लिए रूस की ओर से कूटनीतिक पहल शुरू हो चुकी है । रूस के विदेश मंत्री सर्गेई इन दिनों चीन के दो दिवसीय दौरे पर थे । अब वह भारत भी आएगे । उम्मीद जताई जा रही है कि वह गुरुवार शाम या शुक्रवार सुबह तक भारत आएगे । उधर, उनके दौरे से पहले 30 मार्च को अमेरिका के डिप्टी एनएसए दलीप सिंह भारत आएगें ।

Also Read:-RCB vs KKR 2022 :आज आमने-सामने होगी कोलकाता नाइट और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, दोनों टीमों का IPL का दूसरा मुकाबला…

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.