रयान रेनॉल्‍ड्स और ह्यू जैकमैन की केमिस्‍ट्री की हो रही तारीफ, जबरदस्‍त ब्रोमांस

0 87

न्यूयॉर्क : ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन’ का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्‍म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फिल्‍म को लेकर भारतीय दर्शकों में भी खासा उत्‍साह है। साल 2018 में ‘डेडपूल 2’ के बाद जहां रयान रेनॉल्ड्स एक बार फिर अतरंगे ‘डेडपूल’ के रोल में लौट रहे हैं, वहीं हर किसी की नजर X-Men फ्रेंचाइजी के ‘वुल्‍वरीन’ यानी ह्यू जैकमैन पर है। 2017 में रिलीज ‘लोगन’ में इस ताकतवर सुपरहीरो की मौत दिखाई गई थी। लेकिन MCU ने एक बार फिर इस किरदार की वापसी से सरगर्मी बढ़ा दी है। हाल ही इस फिल्‍म का प्रीमियर हुआ है, जिसके बाद Deadpool & Wolverine के फर्स्‍ट रिव्‍यूज भी आ गए हैं। इनमें कुछ ऐसा कहा गया है जो MCU के फैंस को खुश करने वाला है।

शॉन लेवी के डायरेक्‍शन में बनी ‘डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’ से ह्यू जैकमैन मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में एंट्री कर रहे हैं। मार्वल स्टूडियो ने 20th Century Fox से इसका अधिग्रहण किया है। फिल्‍म देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ हो रही है। यही नहीं, दोनों कलाकारों ह्यू जैकमैन और रायन रेनॉल्‍ड्स को भी सराहना मिल रही है।

‘बियॉन्ड द ट्रेलर’ की ग्रेस रैंडोल्फ ने ट्विटर (अब X) पर लिखा है, ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन परफेक्ट फिल्‍म है। यह अब तक की बेस्‍ट कॉमिक बुक फिल्मों में से एक है। ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के बाद यह MCU की द बेस्‍ट फिल्‍म है! फिल्‍म में कई बेहतरीन सरप्राइजेज हैं और मुझे उम्मीद है कि रिलीज से पहले कोई इसका खुलासा नहीं करेगा!’ इसी तरह ‘कोलाइडर’ की मैगी लोविट लिखती हैं, ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन एक सुपरहीरो नॉस्टैल्जिया फेस्ट है, जिसका आप इंतजार कर रहे थे। यह आपके सिस्टम के लिए एक ऐसा झटका है, जो आपको हंसाएगा, चीखने पर मजबूर करेग और रुलाएगा। फिल्‍म को 10/10 रेटिंग।’

फिल्‍म समीक्षक क्रिस पार्कर कहते हैं, ‘डेडपूल एंड वुल्वरीन अपनी हाइप से कहीं ज्‍यादा शानदार है! यह एक नॉस्टैल्जिया कैमियो से लेकर फॉक्स के युग से मार्वल फिल्मों की ओर सच में एक मीठी और इमोशनल श्रद्धांजलि है। यह फिल्‍म किसी पागलपन की तरह है, जिसमें बहुत कुछ छिपा हुआ है। यह अब तक की सबसे मजेदार MCU फिल्म है। शॉन लेवी का एक्शन धमाकेदार है!’

‘एक्स’ यूजर @theatomreview ने शेयर किया, ‘डेडपूल एंड वुल्वरिन रिव्यू: यह मार्वल वालों के लिए गेमचेंजर है! उन्‍होंने शानदार वापसी की है। दोनों सुपरहीरो एक्‍टर्स की केमिस्ट्री फिल्म इतिहास में सबसे बेहतरीन ब्रोमांस है। शानदार एक्शन और ढेर सारा मजा। यह सिर्फ एक और सीक्वल नहीं, बल्‍क‍ि सबसे बेहतरीन MCU मूवी है!’ इसी तरह ‘फैंडैंगो’ के एरिक डेविस ने लिखा, ‘मुझे Deadpool And Wolverine बहुत पसंद आई। कैमियो और सरप्राइज शानदार हैं। कॉमेडी, एक्शन, खून से लथपथ लड़ाई सबकुछ जबरदस्त है… यह एक अल्‍टीमेट डेडपूल मूवी है। यह एक अल्‍टीमेट वुल्वरिन मूवी है। यह वाकई बहुत बढ़िया है और निश्चित रूप से तीनों डेडपूल मूवीज में से सबसे बेहतरीन है!’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.