U19 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम को सम्मानित करेंगे सचिन तेंदुलकर, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में होगा भव्य समारोह
मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेटर ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप (U19 Women’s T20 World Cup 2023) जीतकर इतिहास रचा है। वहीं, इस टीम के सभी 15 सदस्यों यह इतिहास रचने के लिए सम्मानित किया जाने वाला है। खास बात यह है कि, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) महिला टीम को बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में सम्मानित करेंगे।
शेफाली वर्मा की नेतृत्व मेंभारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में फाइनल मैच में इंग्लैंड (India vs England) को सात विकेट से हराया। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीता। खास बात यह है कि, महिला क्रिकेट में यह भारत का पहला आईसीसी खिताब भी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ट्वीट किया, ‘‘बेहद खुशी के साथ मैं यह साझा कर रहा हूं कि भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई के पदाधिकारी भारत की विजेता अंडर-19 टीम को एक फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े छह बजे सम्मानित करेंगे। युवा क्रिकेटरों ने भारत को गौरवान्वित किया है और हम उनकी उपलब्धियों को सम्मान देंगे।’
आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम का सम्मान बुधवार को अहमदाबाद में किया जायेगा। बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की पुरुष टीमों के बीच तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाने वाला है।