Infosys CEO Salil Parekh:Infosys के दोबारा MD-CEO बने सलिल पारेख

0 421

Infosys CEO Salil Parekh : भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर फर्म इंफोसिस (Infosys) ने रविवार को कहा है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (Board of Directors) ने 1 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2027 तक कंपनी ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (Chief Executive Officer- CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Director-MD) के रूप में सलिल पारेख को फिर से नियुक्त कर दिया है । बता दें कि सलिल पारेख कंपनी में साल 2018 से बतौर CEO और MD के रुप में काम कर रहे थे । पिछले 4 साल से वो कंपनी का लीड कर रहे थे ।

इससे पहले पारेख ने Capgemini में ग्रुप एग्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य थे। यहां उन्होंने 25 साल तक कई पदों पर काम किया। पारेख के पास आईटी सेक्टर में काम करने का करीब 30 साल से अधिक का अनुभव है।

ये भी पढ़े – Team-9 UP:उच्चस्तरीय टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Covid के लिए दिशा-निर्देश दिये , पढ़िये …

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.