Samsung ने भारत में लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, 108MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

0 192

नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी सैमसंग (Samsung ) ने अपने नए फोन Samsung Galaxy F54 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। नया फोन Samsung Galaxy M54 5G का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy F54 5G के साथ Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग है।

Samsung Galaxy F54 5G की कीमत
Samsung Galaxy F54 5G को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। फोन को मिटओर ब्लू और स्टारडस्ट सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy F54 5G की बिक्री आज यानी 6 जून से फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट से शुरू हो गई है।

Samsung Galaxy F54 5G की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy F54 5G में 6.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जो कि सुपर एमोलेड है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 है। फोन में एंड्रॉयड 13 के साथ One UI 5.1 है। फोन में 5nm Exynos 1380 प्रोसेसर मिलता है। सैमसंग के इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलती है।

Samsung Galaxy F54 5G का कैमरा
सैमसंग के इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। रियर कैमरे के साथ एलईडी लाइट भी दी गई है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy F54 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी
सैमसंग के इस फोन में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की वायर चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6, 5G, ब्लूटूथ v5.3, GPS, Glonass, Beidou और Galileo का सपोर्ट है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.