नई दिल्ली : सरकार ने राजस्व सचिव (Revenue Secretary) संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) को अगला रिजर्व बैंक गवर्नर (Reserve Bank Governor) नियुक्त किया है।
1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी मल्होत्रा, शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) को समाप्त हो रहा है। मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे।