संजय राउत ने कहा- ‘हर बात का हो रहा राजनीतिकरण, मोदी बॉल डालेंगे और अमित शाह बैटिंग करेंगे’

0 105

मुंबई। क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को लेकर देशभर में हर तरफ क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है। वहीं अब इस वर्ल्ड कप को लेकर राजनीतिक बयान भी सामने आने लगे हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस देश में सभी बातों का इवेंट किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में मृत्यु पर भी इवेंट किया जाता है। झूठे आंसू बहाए जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैच के बाद यह भी बयान आएंगे कि मोदी थे तो हम जीत गए। हर बात का यहां राजनीतिकरण किया जा रहा है।

दरअसल संजय राउत ने कहा कि ‘देखिये हर बात का यहां पॉलिटिकल इवेंट होता है। जबसे नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, तब से चाहे किसी की मौत हो या कोई खेल का उत्सव हो हर बात इवेंट हो जाती है। यहां मृत्यु का भी इवेंट होता है। झूठे आंसू बहाए जाते हैं। ये क्रिकेट है, वर्ल्ड कप है, उसमें कहां से राजनीति लाएंगे, लेकिन अहमदाबाद में उसका इवेंट चल रहा है। जैसे कि मोदी बॉलिंग डालेंगे, अमित शाह जी बैटिंग करेंगे और उनके बीजेपी के लोग वहां बॉर्डर पर खड़े रहेंगे। फिर बोलेंगे कि हमने ऐसा किया था। इसी प्रकार से बॉलिंग करो, ये शॉट मारो, अब आ जाएगा सब। अभी हो जाएगी कि मोदी थे इसलिए हम जीत गए। कुछ भी होता है इस देश में आजकल।’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.