Sardar Sarovar Project – भागीदारी राज्यों ने नहीं चुकाए 7000 करोड़ रूपये , मध्य प्रदेश पर सबसे अधिक बकाया
Sardar Sarovar Project : सरदार सरोवर नर्मदा परियोजना ने भागीदारी वाले राज्यों ने गुजरात को अब तक नहीं चुकाया है बकाया , 7000 करोड़ रूपये से भी अधिक भुगतान नहीं किया , राज्य सरकार ने गुरुवार को विधानसभा को इस बात की सूचना दी ।
बता दे की मध्य प्रदेश का बकाया 4,953.42 करोड़ रूपये हैं, इसके बाद महाराष्ट्र का 1,715.67 करोड़ रूपये और राजस्थान का 556.01 रूपये हैं , नर्मदा संभालने वाले मुख्यमंत्री ने लिखित में इस बात की जानकारी दी , सीएम पटेल ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में महाराष्ट्र ने 38.16 करोड़ रूपये का भुगतान किया हैं ,इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश की सरकार ने अब तक कुछ भी भुगतान नहीं दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे के जल्द समाधान के लिए गुजरात की ओर से इस संबंध में एक अभ्यावेदन दिए जाने के बाद एक समिति और एक उप-समूह समिति का गठन किया गया है
रिपोर्ट -आंचल सिंह , शिवी अग्रवाल