नई दिल्ली। दोपहर की बड़ी खबर के मुताबिक आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी खारिज कर दी है. इसके साथ ही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 2017 में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था। यहां वह 13 दिनों के रिमांड पर था। इसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में ले लिया और जेल भेज दिया।
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने सत्येंद्र जैन से जुड़े परिसरों पर सघन छापेमारी की थी. वहीं ईडी की टीम ने दिल्ली एनसीआर में सत्येंद्र जैन और उनके साथियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. साथ ही ईडी ने शुक्रवार को करीब 10 जगहों पर छापेमारी की थी.
इनमें कई रिहायशी और व्यावसायिक स्थान शामिल हैं। खबर यह भी है कि ईडी द्वारा की गई छापेमारी में एक नामी स्कूल के प्रमोटर भी शामिल हैं। ज्ञात हो कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। ज्ञात हो कि ईडी ने 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था.