Saurabh Murder Case: होली पर घर आओगी क्‍या? सौरभ की हत्‍या के 2 दिन बाद उसके मोबाइल से बहन को आया था मैसेज

0 39

Saurabh Murder Case: मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्‍या पत्‍नी मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल ने 4 मार्च को कर दी थी लेकिन इसके 2 दिन बाद यानी 6 मार्च को सौरभ के मोबाइल से उनकी बहन चिंकी को एक वाट्सएप मैसेज मिला जिसमें पूछा गया था कि वह होली पर मेरठ में रहेंगी, घर आएंगी? इस पर उन्‍होंने हां में जवाब दिया। सौरभ के मोबाइल से आए मैसेज में यह भी कहा गया था कि मैं बाहर हूं और होली के बाद वापस आउंगा। बहन को तब तक इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि उनका भाई अब इस दुनिया में नहीं है। सच यह था कि सौरभ को उसकी पत्‍नी मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल ने दो दिन पहले ही मार डाला था और शव के 15 टुकड़े करके प्‍लास्टिक के ड्रम में सीमेंट से पैक कर दिया था।

सौरभ के मोबाइल से आ रहे मैसेज पर बहन ने कई बार फोन करके उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन सौरभ का मोबाइल नहीं उठा। तब पहली बार परिवार को सौरभ के साथ किसी अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद भाई राहुल उर्फ बबलू ने सौरभ को खोजना शुरू किया और ब्रह्मपुरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। राहुल 18 मार्च को भी लोगों से पूछताछ कर रहा था। इस दौरान मुस्कान साहिल के साथ वहां पहुंच गई। राहुल ने भाभी से भाई के बारे में जानकारी की लेकिन वह सही जवाब नहीं दे सकी। थोड़ी देर बाद मुस्‍कान को लेकर उसके मां-बाप थाने पहुंचे और इस मामले का खुलासा हुआ तो सब हैरान रह गए। मुस्‍कान से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया।

सौरभ के फोन से मैसेज भेज भ्रम फैला रही थी मुस्‍कान
मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या की और इसके बाद दोनों ने सौरभ का फोन लिया और इसका पासवर्ड अनलॉक कर लिया। मुस्कान ने पांच मार्च को मोहल्ले और परिजनों को बताना शुरू कर दिया था कि वह सौरभ के साथ घूमने हिमाचल जा रही है। बेटी को मायके में मां के पास छोड़ दिया। मुस्कान प्रेमी साहिल के साथ शिमला, कसौल और हिमाचल के अन्‍य स्‍थानों पर घूमने चली गई। इस दौरान मुस्कान ने सौरभ के मोबाइल से उसके परिवारवालों को मैसेज भेजकर भ्रमित करने की कोशिश करती रही। वाट्सएप चैट में जब सौरभ की बहन ने पूछा कि तुम घूमने गए तो बेटी को क्‍यों नहीं ले गए तो उस पर जवाब आया कि उसकी तबीयत खराब हो जाती है। वाट्सएप पर मैसेज में सौरभ की बहन को होली की बधाई भी आई।

चार मार्च को हो चुका था सौरभ का कत्ल
सौरभ की हत्या चार मार्च की रात की गई। साहिल ने एक दवा मुस्कान को दी थी, जिसे खाने में सौरभ को दिया गया। सौरभ दवा के चलते बेहोश हो गया। रात में मुस्कान ने कॉल कर साहिल को घर बुलाया और चाकू से सौरभ के सीने पर कई वार किए। सौरभ को बचने तक का मौका नहीं मिला। लाश ड्रम में नहीं आ सकती थी, इसलिए लाश को बाथरूम में ले जाकर उसके टुकड़े किए। शरीर के टुकड़ों को ड्रम में डालकर सीमेंट डस्ट का घोल बनाकर डाल दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

00:10