लड़की के जन्म पर 2 लाख का सेविंग बॉन्ड, फ्री स्कूटी; जानिए राजस्थान में बीजेपी के संकल्प पत्र में और क्या है खास

0 137

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार (16 नवंबर) को आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे जारी किया. इस दौरान उनके साथ वसुंधरा राजे, सीपी जोशी, अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र शेखावत, अरुण सिंह, प्रहलाद जोशी, सतीश पूनिया आदि मौजूद रहे.

संकल्प पत्र जारी करने के बाद जेपी नड्डा ने कहा, “मैं जब कांग्रेस पार्टी की बात करता हूं तो मैं यह भी कहना चाहता हूं कांग्रेस पार्टी इन 5 साल में पांच बातों के लिए जानी गई है. पहला भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार में नंबर एक. दूसरा है बहन बेटियों और माता का अपमान और नारी सम्मान के साथ खिलवाड़. महिलाओं के खिलाफ क्राइम में प्रदेश नंबर वन. तीसरा है किसानों का तिरस्कार,बिजली की कीमत सबसे महंगी और पेट्रोल और डीजल में वेट सबसे ज्यादा. चौथा है यहां हुए पेपर लीक और पांचवा है गरीब और किसान का अत्याचार. वृद्धा पेंशन में 450 करोड रुपये का घोटाला.”

क्या हैं बीजेपी के संकल्प पत्र की मुख्य बातें

बालिका के जन्म पर दो लाख का सेविंग बॉन्ड देंगे.
मुख्यमंत्री की फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी.
गेंहू की उपज को प्रति क्विंटल 2,700 रुपये में खरीदा जाएगा और ये एमएसपी के ऊपर बोनस दिया जाएगा.
हमारी सरकार आएगी तो पेपर लीक की जांच एसआईटी करेगी.
एम्स और आईआईटी की तर्ज पर हर डिविजन पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा.
मातृ वंदन की रकम को 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 8 हजार किया जाएगा.
महिलाओं को केजी टू पीजी फ्री एजुकेशन दिया जाएगा.
हम लोग सबका साथ और सबका विकास करेंगे.
हर एक जिला में महिला थाना खोला जाएगा.
घोटाले करने वाले पर कारवाई होगी और दोषी को दंडित किया जाएगा.
लखपति दीदी योजना लाएंगे और 6 लाख ग्रामीण महिला को ट्रेनिंग देंगे.
गांव, गरीब, किसान, महिला युवा, अनुसुचित जाति अनूसुचित जनजाति को हमलोग मजबूत करेंगे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.