SBI का ग्राहकों को बड़ा तोहफा, इस तारीख तक उठा सकेंगे फायदा

0 175

त्योहारों का सीजन आरम्भ हो चुका है। दशहरा, दिवाली एवं अन्य कई बड़े फेस्टिवल नजदीक हैं। इसकी तैयारी बैंकों ने भी आरम्भ कर दी है। कुछ बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज बढ़ा दिया है तो कुछ बैंकों ने लोन सस्ता कर दिया है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) भी फेस्टिव सीजन ऑफर लेकर आया है, जिसका लाभ लोन लेने वाले ग्राहकों को प्राप्त होगा।

दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑटो लोन लेने वाले ग्राहकों को इस विशेष ऑफर के तहत किसी भी प्रकार के प्रोसेसिंग फीस का भुगतान नहीं करना होगा। इसका मतलब यह है अगर कोई व्यक्ति स्टेट बैंक में ऑटो लोन के लिए अप्लाइ करता है, तो उसे प्रोसेसिंग फीस नहीं देना होगा। बता दें कि बैंक लोन संसाधित करते वक़्त होने वाली लागत को कवर करने के लिए यह शुल्क लगाते हैं।

वही यह उन ग्राहकों के लिए शानदार मौका है, लोन के माध्यम से वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में SBI ऑटो लोन पर 8.55 प्रतिशत-9.70 प्रतिशत ब्याज वसूलता है। यह ऑफर 31 जनवरी, 2024 तक जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त बैंक ने होम लोन पर भी प्रोसेसिंग फीस न लेने का ऐलान कर दिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.