सिद्धार्थनगर |एनडीआरएफ द्वारा जय किशन इंटर कॉलेज सकतपुर सनई विद्यालय में स्कूल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
सिद्धार्थनगर | जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सिद्धार्थनगर जिलाधिकारी संजीव रंजन (IAS) की पहल पर आज दिनांक 23.07.2022 को जय किशन इंटर कॉलेज सकतपुर सनई विद्यालय सिद्धार्थनगर मैं एनडीआरएफ द्वारा स्कूल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नवी उल्लाह खां (प्रधानाध्यापक) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में एन. डी. आर.एफ. टीम द्वारा भूकंप के दौरान स्कूली बच्चों को किस प्रकार अपने आप को अपने साथियों को बचाया जा सके व रोड एक्सीडेंट, चोट लगने पर क्या प्राथमिक उपचार देना चाहिए ,इसके बारे में भी बताया गया, सर्पदंश,भूकंप से निपटने के तरीको के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया l
इस कार्यक्रम के दौरान एन डी आर एफ की संरचना एवं कार्यशैली व आपदा प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया, तत्पश्चात मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा भूकंप, भूस्खलन जैसी आपदाओं में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया|
आपदा के दौरान या सामान्य जीवन में चोट लगने पर प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग, बैंडेज, खून का बहाव रोकना, फैक्चर को स्थायित्व प्रदान करना, जीवन रक्षक सीपीआर का प्रशिक्षण, घायल व्यक्ति को एंबुलेंस या हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए घरेलू सामानों के द्वारा स्ट्रेचर बनाने का तरीका, आकाशीय बिजली से बचने का तरीका बताया गया|
उक्त प्रशिक्षण में नवी उल्लाह खां (प्रधानाध्यापक) और स्कूल के बच्चे, अनुपम शेखर तिवारी आपदा सलाहकार प्रबंधन एवं स्कूल अध्यापक एवं अन्य कार्मिक भी शामिल रहे l इस कार्यक्रम मैं कॉलेज के समस्त लड़के और लड़कियां प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहे
इस कार्यक्रम को प्रधानाध्यापक श्री नवी उल्लाह खां अध्यक्षता में संपन्न किया गया |
यह भी पड़े :Parliament Farewell For Ram Nath Kovind: संसद भवन में आज होगा राष्ट्रपति कोविंद का विदाई समारोह
संवाददाता – पवन पाण्डेय , सिद्धार्थनगर |