आज खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला, जानें किसके लिए मददगार है पिच और प्लेइंग 11

0 88

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर है। जहां टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज (IND vs SA 2nd T20) खेली जा रही है। हालांकि तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। लेकिन, आज यानी 12 नवंबर को दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच खेला जाना है। यह मैच गकेबेरहा शहर के ‘सेंट जॉर्ज पॉर्क’ (‘St George’s Park’ of Gqeberha City) में होगा। भारत में समय के हिसाब से यह मैच रात के 8:30 बज शुरू होगा।

सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ा, ऐसे में अब बाकी बचे दोनों मुकाबले भारतीय टीम को जीतने होंगे। तभी टीम इस सीरीज पर कब्ज़ा करने में कामयाब हो पाएगी। अब इस सीरीज का हर मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम हो गया है। ज्ञात हो कि इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम हैं।

पिच का मिजाज
सेंट जार्ज पार्क में अब तक महज तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जहां दो मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। इस मैदान का टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च टीम स्कोर 179 रहा है। वहीं आंकड़ों को देखने तो यहां की पिच गेंदबाजी के लिए शानदार साबित हुई है। तेज गेंदबाजों को यहां काफी मदद मिलती है।

ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंडरिक्स, मैथ्यू ब्रीटज्के, एडन मारक्रम, हेनिरक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फेरिएरा, मार्को यान्सिन/ आंदिले फेहलुख्वायो, केशव महाराज, जेराल्ड कोएत्जी, नांद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.