सीक्रेट जगह पर सीमा हैदर, सचिन और उसके पिता से पूछताछ कर रही है ATS

0 235

नई दिल्ली: मोबाइल पर पबजी गेम खेलते हुए प्यार होने के बाद पाकिस्तानी महिला अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने के लिए अवैध रूप से भारत आ गई. एक तरफ जहां उनकी लव स्टोरी भारत से लेकर पाकिस्तान में चर्चा का विषय बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक भी जताया जा रहा है.

सीमा हैदर के पाकिस्तान से यहां आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान भी खड़े हो गए हैं. सीमा हैदर की सच्चाई जानने के लिए UP ATS की टीम ने ग्रेटर नोएडा पुलिस से सीमा और सचिन के बयान की कॉपी ली है. सीमा हैदर की अभी तक की जांच में सामने आए फैक्ट्स को सचिन और सीमा से पूछताछ करके वेरिफाई किया जाएगा और फिर ATS नए सिरे से इसकी जांच करेगी.

इसके लिए सीमा हैदर, सचिन और उसके पिता से नोएडा के एक गुप्त जगह पर ATS पूछताछ भी कर रही है. बता दें कि नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आने के बाद सीमा सीधे ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी के गांव पहुंच गई थी और वहां चुपचाप उसके साथ रह रही थी. हालांकि स्थानीय लोगों को जब शक हुआ और पुलिस गांव पहुंची तो दोनों वहां से फरार हो गए थे. इसके बाद यूपी पुलिस ने इन्हें हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था और कोर्ट में पेश किया था.

कोर्ट ने सीमा हैदर को सशर्त जमानत दी थी. अदालत ने सीमा हैदर को आदेश दिया था कि लोकल पुलिस अधिकारी को बिना जानकारी दिए वो भारत नहीं छोड़ेगी. इतना ही नहीं अदालत ने सीमा को ये भी निर्देश दिया था कि अगर वो वर्तमान पते को बदलती है तो कोर्ट को इसकी सूचना देगी और बदले हुए पते की जानकारी भी साथ में देगी. कोर्ट ने तीसरी शर्त ये रखी थी कि अब वो भारत में कोई अपराध नहीं करेगी.

जमानत मिलने के बाद सीमा हैदर की चर्चा भारत से लेकर पाकिस्तान तक होने लगी. इसके बाद सोशल मीडिया पर सीमा को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं, कोई उसे जासूस बता रहा है तो कोई उसकी पूरी कहानी को ही मनगढ़ंत बता रहा है. हालांकि, सच्चाई क्या है? ये तो जांच का विषय है. लेकिन खुद सीमा ने जासूस होने के आरोपों पर बीते दिनों सफाई दी थी. पाकिस्तानी सीमा हैदर ने जासूस होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया था. उसने कहा- ऐसी कोई बात नहीं है. आखिर में सच्चाई सामने आ ही जाएगी. अगर यह सच होता तो मैं अपने मासूम बच्चों के साथ नहीं, बल्कि अकेले भारत आती.

भारतीय एजेंसियों ने सीमा हैदर के मामले में अब तक जो जांच की है उसमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जिससे शक हो की सीमा एक जासूस है. खुफिया एजेंसियों का भी मानना कि सीमा प्यार के चक्कर में पड़कर पाकिस्तान से बगैर वीजा लिए भारत आ गईं. लखनऊ में यूपी पुलिस के एक आला अफसर ने भी ‘आजतक’ को बताया कि जासूसी की बजाय यह मामला इश्क का ही है. उन्होंने कहा कि सीमा को भारत में रहने देने या वापस पाकिस्तान भेजने का फैसला दिल्ली को करना है. बता दें, फिलहाल सचिन और सीमा ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में हैं. 4 जुलाई को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वे कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.