Share Market:शेयर बाजार की लंबी छलांग, सेंसेक्स फिर 58 हजार के पार निकला, निफ्टी में 510 अंक की तेजी
Share Market सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला और दिनभर बढ़त के साथ कारोबार करते हुए अंत में जोरदार तेजी लेते हुए बंद हुआ। स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांकों ने बीते दिन की सुस्ती से उबरते हुए मंगलवार लंबी छलांग लगाई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1736 अंक उछलकर 58,142 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स 510 की बढ़त के साथ 17,352 के स्तर पर बंद हुआ। गौरतलब है कि एक फरवरी 2021 के बाद किसी एक दिन में यह सेंसेक्स की सबसे बड़ी बढ़त है। इससे पहले कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ करते हुए सेंसेक्स 296 अंक चढ़कर 56,701 के स्तर पर खुला था, निफ्टी ने 85 अंकों की तेजी के साथ 16,928 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। Share Market में दोपहर दो बजे के बाद सेंसेक्स 1650 अंकों की जबरदस्त तेजी के साथ एक बार फिर 58 हजार के स्तर को पार कर 58,056 के स्तर पर आ गया। इस दौरान निफ्टी में भी जोरदार तेजी आई और यह 483 अंकों की तेजी के साथ 17,325 के स्तर पर आ गया है।
रिपोर्ट – शिवी अग्रवाल