शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स करीब 500 अंक टूटा, निफ्टी 18000 के नीचे, TCS, इन्फोसिस टॉप लूजर की लिस्ट
नई दिल्ली: शेयर बाजार में गिरावट अब और बढ़ गई है। सेंसेक्स अब 475 अंक टूटकर 60271 के स्तर पर है। वहीं, निफ्टी अब 128 अंकों की गिरावट के साथ 17972 के स्तर पर आ गया है। एक समय यह 17965 के स्तर पर पहुंच गया था। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज भी मजबूती के साथ हुई, लेकिन चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर आ गए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 151 अंकों की कमजोरी के साथ 60595 और निफ्टी 44 अंकों की गिरावट के साथ 18056 के स्तर पर था।
निफ्टी टॉप गेनर में हिन्डाल्को, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स , पावर ग्रिड और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे स्टॉक्स थे। वहीं टीसीएस, इन्फोसिस, टेक महिंद्र, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी जैसे स्टॉक टॉप लूजर की लिस्ट में थे। बता दें 10 जनवरी 2023 को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 57 अंकों के फायदे के साथ 60805 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बढ़त के साथ 18121 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।
सोमवार का हाल
घरेलू शेयर बाजारों में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में 847 अंक का उछाल आया। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा आईटी शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 846.94 अंक यानी 1.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,743.31 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 989.04 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 241.75 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,101.20 अंक पर बंद हुआ।