एक बार फिर सिद्धार्थ के लिए भावुक हुई शहनाज, बिग बॉस में श्रद्धांजलि देती आएंगी नजर

0 551

बॉलीवुड को पिछले साल, दिसंबर में बहुत बड़ा झटका लगा जब अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 40 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पडने से मौत हो गई। उन्हे मुंबई के कपूर हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया था। शहनाज गिल जो की सिद्धार्थ शुक्ला की बहुत करीबी दोस्त है, उनकी हालत इस खबर से बहुत खराब हुई थी। रियालिटी शो बिग बॉस 15 के निर्माताओ ने प्रोमो शेयर कर, शहनाज गिल का सिद्धार्थ शुक्ला के लिए प्यार दीखाया। निर्माताओं ने प्रोमो को शेयर करे हुए लिखा” शहनाज बनाने आरही है, बिग बॉस के फाइनल को स्पेशल , सिद्धार्थ को देंगी श्रद्धांजलि

शो के नए प्रोमो में शहनाज सिद्धार्थ के साथ जीये खुशनुमा पलों को याद करती हुई दिखी। अपनी डांस की शुरुआत सिद्धार्थ के नाम की डायरी से कर, अपने गीत “मेरे दिल को पता है” पर परफॉर्म किया। निर्माताओं ने प्रोमो को शेयर करे हुए लिखा” शहनाज बनाने आ रही है फिनाले और भी स्पेशल अपनी परफॉर्मेस से सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देने।” शहनाज का ये दिल छूने वाला प्रदर्शन देख लोगो ने उनकी बहुत तारीफ करी, सोशल मीडिया पर लोगो ने अपने सकारात्मक आलोचनाओ से उनका मनोबल भी बढ़ाया।

 

आज के लिए बस इतना ही…देश विदेश की अधिक जानकारी के लिए..हमसे जुड़ें रहे…हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे ..और बेल 🔔 आईकॉन को जरूर दवायें…नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे..और फेसबुक पेज लाइक करिये..

https://www.youtube.com/channel/UClLMl_fhfy4bEz-5DonMokA

https://www.facebook.com/vnationnews

 

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.