Shah Rukh Khan Home Mannat : जानिए क्यों शाहरुख खान पर भड़क रहे है उनके फैंस

0 387

Shah Rukh Khan Home Mannat : शाहरूख खान का मन्नत twitter पर जमकर trend हो रहा है , मन्नत की एक झलक देखने को बड़ी दूर-दूर से लोग आते है । यह सिर्फ बॉलीवुड के किंग का घर ही नहीं बल्क‍ि फैंस के लिए एक टूर‍िस्ट डेस्ट‍िनेशन भी है । हालांक‍ि लोगों को घर के अंदर आने की इजाजत तो नहीं होती लेकिन बाहार से लोग मन्नत और उसकी नेमप्लेट के साथ फोटो खिचवाते है । लेकिन अब मन्नत में कुछ बदलाव हुए है ।

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना, मन्नत के नेम प्लेट की डिजाइन बदल गया है और अब मन्नत की नेम प्लेट को नया डिजाइन दिया गया है ..अब ये हॉरीजॉन्टल के बजाए वर्ट‍िकल डिजाइन में change कर दिया गया है । . इस बदले हुए डिजाइन के कारण मन्नत ट्व‍िटर पर भी ट्रेंड हो रहा है । फैंस ने मन्नत के नेम प्लेट के नए डिजाइन की फोटोज साझा की है . लोग इस सरप्राइज से खुश हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने मन्नत के पुराने नेम प्लेट से अपना लगाव जाह‍िर कर रहे है ।

एक यूजर ने लिखा- ‘#Mannat का विकास’. एक ने अपनी फोटो शेयर कर लिखा- ‘लगता है फिर से #Mannat का बुलावा आने वाला है…प्यार, स्टारडम, एहसास, पैशन और बेइंतहा मोहब्बत की निशानी…हम आपसे बहुत प्यार करते हैं शाहरुख सर..ये नेम प्लेट सिंपली Wow और Amazing है .’ एक यूजर ने मन्नत के पुराने नेम प्लेट से अपना प्यार बयां करते हुए लिखा- ‘@iamsrk अपने मन्नत का नया नेम प्लेट देखकर चौंक गए. मेरे लिए तो पुराने आइकॉन‍िक वाला नेम प्लेट बेशकीमती यादे है खुशी है क‍ि मैंने वहां फोटोज ली थी. वे क्लासी थे. नए वाले में वो फील नहीं हो रहा ये वहा मन्नत है ..ये थोड़ा ऑड लग रहा है ब्लेंड नहीं कर रहा है.’

शाहरुख खान की मन्नत को उसके नेम प्लेट की वजह से इतना ट्रेंड हो रहा है । मन्नत किंग खान के स्टारडम का सालों से गवाह रहा है. खैर जब नेम प्लेट की बात आती है तो इसे क्यों बदला ये अभी नहीं पता चला है. वैसे दोनों ही नेम प्लेट्स बहुत ही अच्छे थे
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान कुछ बड़ी फिल्मों के साथ वापसी होने वाली है । फिल्म पठान से शाहरुख के लुक को खूब तारीफें मिल चुकी हैं. इस फिल्म में वे दीप‍िका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आ रहे हैं. Dunki उनकी एक और फिल्म है जिसमें वे डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ कोलाबोरेट कर रहे हैं. इसके अलावा वे साउथ के मशहूर डायरेक्टर Atlee के साथ भी काम कर रहे हैं ।

ये भी पढ़े –  No ball controversy: ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर पर जुर्माना; प्रवीण आमरे एक मैच के लिए निलंबित

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.