Share Market Green Zone : रूस यूक्रेन के युद्ध के दौरान लगातार रेड जोन में चल रहा शेयर बाजार आज पहली बार मार्च में ग्रीन जोन पर नजर आया
Share Market Green Zone : रूस यूक्रेन के युद्ध के दौरान लगातार रेड जोन में चल रहा शेयर बाजार आज पहली बार मार्च में ग्रीन जोन पर नजर आया
बता दे की युद्ध के वजह से बार-बार बाजार में मायूसी छाई हुई थी, बाजार बंद होने से पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के (Sensex) में 500 अंक से ज्यादा तेजी देखी गई , दोपहर 3:00 बजे सेंसेक्स 579.24 अंक यानि 1.10% की बढ़त के साथ 53,421.99 अंक पर कारोबार कर रहा था।
इसके बाद यह 600 अंक से भी चढ गया था ।
लंबे समय से रेड जोन में चल रहा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी भी मार्च के महीने में पहली बार मंगलवार को ग्रीन जोन में देखा. निफ्टी में दोपहर 3 बजे 114.85 अंक यानी 0.72% की तेजी आई । ये 15,978 अंक पर ट्रेड किया ।
कारोबार के अंत में निफ्टी 150.30 अंक यानी 0.95% की तेजी के साथ 16,013.45 अंक पर रुका । इंडियन ऑयल, सनफार्मा, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, सिप्ला और टीसीएस के शेयर टॉप-5 पर रहे. जबकि हिंडाल्को, ओएनजीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और ब्रिटानिया के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ रुका ।
दुनिया भर के बाजारों में अभी बिकवाली का ट्रेंड हावी है. सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेज गिरावट आई. टेक कंपनियों पर फोकस्ड स्टॉक Nasdaq नवंबर के हाई लेवल से अभी तक 20 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है । इसी तरह डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज जनवरी के हाई लेवल से करीब 11 फीसदी नीचे आ गया है । यूरोपीय बाजारों को देखें तो ये करीब साल भर के निचले स्तर पर हैं.
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल