मुंबई: अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। आज बुधवार को भारी गिरावट के साथ सेंसेक्स और निफ्टी खुला है। जहां सेंसेक्स में 360 अंकों की गिरावट देखी जा रही है तो वहीं निफ्टी 120 अंक नीचे आ गया है। ऐसा ही हाल बैंक निफ्टी का भी है, वह 230 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है। गोल्ड के भाव की बात करें तो MCX पर 85 रुपए गिरकर 86,028 पर सोना कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, FMCG और आईटी में गिरावट देखी जा रही है, जबकी शुरुआती कारोबार में निफ्टी मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर के शेयर में तेजी देखी जा रही है। अगर आपने इनके शेयर में पैसा लगाया होता तो आज आपको कमाई हो रही होती।
गिरावट के बीच इन शेयरों में तेजी
भारी गिरावट के बीच सेंसेक्स-30 पर एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक और SBIN के शेयर में तेजी देखी जा रही है। यह टॉप गेनर्स की भूमिका में ट्रेड हो रहे हैं। वहीं इस गिरावट की मार सबसे अधिक INFY, TECHM, TCS, M&M और सनफार्मा के शेयर पर देखी जा रही है।अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ट्रेड वॉर की आग को हवा दे दी है। उन्होंने कहा है कि तो कार, चिप और दवा (फार्मास्युटिकल) के आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। इस फैसले को लेकर 2 अप्रैल को अंतिम निर्णय आ सकता है। उनके इस बयान के बाद वैश्विक बाज़ारों में हलचल देखने को मिली है। जब से यूएस की गद्दी पर ट्रंप बैठे हैं तब से भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।
S&P 500 लाइफ टाइम हाई पर
ट्रंप के बयान के बीच अमेरिकी शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंतिम घंटे की खरीदारी के चलते S&P 500 सूचकांक 15 अंकों की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। डाओ जोंस ने शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 250 अंकों की रिकवरी की और अंत में 10 अंकों की मामूली बढ़त दर्ज की। नैस्डैक ने लगातार चौथे दिन मजबूती बनाए रखी और 14 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।
सोना-चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल
कमोडिटी मार्केट में भी जबरदस्त हलचल रही। सोना 40 डॉलर उछलकर 2950 डॉलर प्रति औंस के ऊपर पहुंच गया, जबकि चांदी 2% चढ़कर 33 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गई। भारतीय बाजार में सोना 1000 रुपये की बड़ी छलांग लगाकर 86,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, चांदी 1300 रुपये की तेजी के साथ 96,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ 76 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना रहा।