Sharpshooter Identify By Punjab Police:मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासे में 8 शार्प शूटर्स की पहचान; पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र से पकड़े शूटर
Sharpshooter Identify By Punjab Police : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा सामने आया है । पंजाब पुलिस ने 8 शार्प शूटर्स की पहचान की जा चुकी है । ये पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के निवासी है । सभी शार्प शूटर्स गैंगस्टर लॉरेंस गैंग से तालुक्क रखते है । पंजाब पुलिस को शक है कि इन्हीं ने 29 मई को मानसा में पंजाबी सिंगर की गोली मारी थी जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई थी ।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस ने 8 शार्प शूटर्स की पहचान कर ली है । ये पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। सभी शार्प शूटर्स गैंगस्टर लॉरेंस गैंग से तालुक्क रखते है । पंजाब पुलिस को शक है कि इन्हीं ने 29 मई को मानसा में पंजाबी सिंगर की गोली मारी थी
मूसेवाला हत्याकांड में सुभाष बोंदा, संतोष यादव, सौरभ, मनजीत सिंह, प्रियव्रत फौजी, हरकमल, जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह के नाम सामने आ चुके है । इनमें हरकमल, रूपा और मनप्रीत पंजाब के है । पुलिस के मुताबिक मूसेवाला की हत्या से 3 दिन पहले यह सब कोटकपूरा हाइवे पर इकट्ठा हुए थे। इसके बाद यह कहां रुके, इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है। इसके पीछे 2 लोगों की भूमिका सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें- कोरोना के साए में बॉलीवुड, किंग खान के साथ कैटरीना भी संक्रमित