नई दिल्ली: दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनावों को लेकर देश की राजधानी में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. बीजेपी लगातार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की नेता शाजिया इल्मी ने भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. भाजपा की नेता शाजिया इल्मी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल रंग बदलने में माहिर हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अपना कोई भी वादा पूरा नहीं करते हैं.
अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने जेल से रहकर एक मुख्यमंत्री बनकर सरकार को चलाया है. जेल में रहकर उन्होंने पद को नहीं छोड़ा, बल्कि जेल से बाहर आते ही उन्होंने अपने पद को छोड़ दिया. वो अपना कोई भी वादा पूरा नहीं करते हैं. झोपड़ी में रहने वाले लोगों को अभी तक स्थाई निवास नहीं गया है. मुख्यमंत्री आवास पर महिला सांसद की पिटाई तक हुई है. उन्होंने आगे कहा कि हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. 2024 का साल हमारे लिए सुखद रहा है. 2024 में राम मंदिर का निर्माण हुआ. देश में लगातार तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी.