फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग शुरू, निर्माताओं ने रिलीज डेट पर लगाई मुहर

0 35

नई दिल्ली : ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है। सनी देओल एक बार फिर भारतीय सेना (Indian Army) के सैनिक के रूप में लौटने के लिए तैयार हैं। साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर उस समय एक बड़ी हिट साबित हुई थी। अब इसके सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। आखिरकार यह इंतजार अब 29 साल बाद पूरा होने जा रहा है।

फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। सनी देओल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे। इसके अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और आहान शेट्टी जैसे नए कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे। आज शूटिंग के दौरान फिल्म की टीम ने सेट से एक तस्वीर साझा की, इसमें क्लैपबोर्ड पकड़े हुए एक शख्स का हाथ नजर आ रहा है।

‘द बॉर्न आइडेंटिटी’ जैसी फिल्म के एक्शन सीन को कोरियोग्राफ कर चुके हॉलीवुड के मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर निक पॉवेल बॉर्डर 2 के युद्ध एक्शन सीन डिजाइन करेंगे। वह ‘द मम्मी’ (1999) और भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ (2022) में भी काम कर चुके हैं।

देशभक्ति और साहस के परिपेक्ष्य में बन रही ‘बॉर्डर 2’ फिल्म में जबर्दस्त एक्शन, रोमांचक ड्रामा और भावनात्मक गहराई दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। निर्माताओं ने अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फिल्म की रिलीज डेट को भी कंफर्म किया है। यह फिल्म 2026 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.