किशनगंज में मेडिकल कॉलेज से ड्यूटी कर घर लौट रहे कर्मी की गोली मारकर हत्या

0 377

किशनगंज: सदर थाना क्षेत्र के पूरवपाली में एक व्यक्ति की गोली मारकर बीती रात हत्या कर दी गयी है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना शहर के पूरवपाली स्थित डॉ डी कुमार के क्लिनिक के पास की है जहां अंधरे का फायदा उठाकर युवक को अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गया। स्थानीय लोगो के द्वारा आनन फानन में नजदीकी अस्पताल एमजीएम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गयी।

मृतक की पहचान पप्पू गुप्ता के रूप में हुई है जो एमजीएम में प्लम्बर का काम करता था। एमजीएम के एक कर्मी ने बताया कि रात 10 बजे ड्यूटी ऑफ होने के बाद पप्पू घर जा रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ। पप्पू के शरीर में चाकू से भी कई बार वार किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही युवक की पत्नी अस्पताल पहुची जिसके बाद रो रो कर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया की हमे सूचना मिली की पूरवपालि में एक घटना घटित हुई है बस हमलोग तुरंत मौके पर पहुचे। पुलिस एक एक चीज की गहनता से जांच कर रही है। वही एएसआई संजय कुमार यादव भी मौके पर मौजूद रहे। मृत युवक की मोबाइल को जब्त किया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.