अर्जुन तेंदुलकर की शानदार पारी को देख खुश हुईं बहन सारा, इमोशनल स्टोरी शेयर कर कही ये बात

0 219

मुंबई: क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने रणजी में अपने डेब्यू किया है। उन्होंने अपने पहले ही डेब्यू मैच में अपने पिता की तरह शानदार शतकीय पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया है। अर्जुन ने गोवा की तरफ से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ 120 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद उनकी बहन सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने इमोशनल रिएक्शन दिया है।

सारा (Sara Tendulkar) ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करके अपने दिल की बात कही है। सारा ने लिखा, ‘आपकी सारी मेहनत और धैर्य धीरे-धीरे रंग ला रहा है। ये तो बस शुरुआत है। उन्होंने कहा, आपकी बहन होने पर मुझे गर्व है।’

मालूम हो कि, अर्जुन (Arjun Tendulkar) पहले घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेल रहे थे। लेकिन, इस सीजन में अर्जुन गोवा की तरफ से खेल रहे हैं। अपने पहले मैच में ही उन्होंने शानदार पारी खेलकर खुद को साबित कर दिया। अर्जुन तेंदुलकर ने 178 गेंद में अपना शतक पूरा किया था। अर्जुन तेंदुलकर इस समय 23 साल के हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी शतकीय पारी में दो छक्के और 16 चौके लगाए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.