संभल में सुधर रहे हालात, आज से स्कूल खुले, जिले में इंटरनेट सेवा आज भी है बंद

0 23

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल की विवादित जामा मस्जिद परिसर में रविवार को सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के तीसरे दिन आज मंगलवार को हालात में सुधार देखने को मिला है और कई स्कूले भी खुले है। हलांकि संभल में रविवार जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हालत खराब हो गई। जिसमें पत्थर बाजी और आगजनी की घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि करीब 20 लोग घायल हो गए और पुलिस ने इस संबंध में सोमवार को 25 लोगों को गिरफ्तार किया। सोमवार को संभल में बाजार बंद था लेकिन कई इलाकों में दुकानें भी खुली देखी गईं। आज सुबह भी स्थिति सामान्य दिख रही है।

जिले में इंटरनेट सेवा आज भी है बंद
आज कई स्कूले भी खुले हैं और सुबह-सुबह दैनिक जरूरतों की दुकान खुली नजर आ रही है। लेकिन जिले में इंटरनेट सेवा आज भी बंद है, जिसकी वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी महसूस हो रही है। खबरो के मुताबिक पुलिस ड्रोन, सीसीटीवी और मोबाइल के वीडियो खंगाल रही है। और उपद्रव करने वालों को चिह्नित कर रही है। ताकि उन्हें पकड़ा जा सके। इसके साथ ही अब तक इस मामले में 7 प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है। जिसमें संभल के सांसद जिया उर रहमान वर्क और संभल विधायक के पुत्र सुहैल इकबाल समेत 2750 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

दरअसल सोमवार रात पुलिस एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पत्रकारों से कहा है कि जिन लोगों ने नुकसान किया है। उनसे एक-एक पाई वसूली जाएगी और संभल में पुलिस ने सिर्फ ‘प्लास्टिक बुलेट’ का किया और पुलिस की गोली से किसी की मौत नहीं हुई। बता दें कि एसपी ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साबित हुई है कि संभल में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जगह-जगह चौराहों पर पुलिस बल तैनात है और कई जगह रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात है। संभल के जिलाधिकारी ने जिले में बाहरी व्यक्तियों और जन प्रतिनिधियों के प्रवेश पर 30 नवंबर तक रोक लगाई हुई है ताकि संभल के हालत जल्द सामान्य हो पाए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.