नई दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Minister Smriti Irani) ने सोमवार को कांग्रेस नेता अजय राय पर उनके ‘लटके-झटके’ वाले तंज को लेकर पलटवार किया। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के ‘महिला विरोधी गुंडों’ को एक नए भाषण (new speech) लेखक की जरूरत है। इससे पहले सोमवार को अजय राय ने शब्दों की मर्यादा भूल कर केंद्रीय मंत्री पर व्यक्तिगत हमला किया।
अजय राय ने ईरानी पर की अशोभनीय टिप्पणी
ईरानी पर अशोभनीय टिप्पणी (lewd remarks) करते हुए अजय राय (Ajay Rai) ने कहा कि वह केवल अपने ‘लटके-झटके’ दिखाने के लिए निर्वाचन क्षेत्र (constituency) का दौरा करती हैं और फिर चली जाती हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेठी से चुनाव लड़ेंगे और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी को पराजित करेंगे। राय ने कहा कि ईरानी के कार्यकाल में वहां की जनता को कुछ नहीं मिला। वह सोमवार को यूपी के राबर्ट्सगंज स्थित शाही पैलेस में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
अजय राय ने कहा कि प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला होगा। कांग्रेस के प्रत्याशी भाजपा को भारी मतों से पराजित करेंगे। इसका सीधा प्रभाव लोकसभा चुनाव में दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक की भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। इससे साफ हो चुका है कि राहुल गांधी ही देश के अगले पीएम होंगे। राय ने कहा कि अमेठी गांधी परिवार की सीट है और रहेगी। राजीव गांधी, राहुल गांधी और गांधी परिवार के कई सदस्यों ने इस निर्वाचन क्षेत्र की सेवा की है। राहुल गांधी वर्तमान में लोकसभा में केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्होंने लगातार तीन बार अमेठी से जीत दर्ज की थी।
स्मृति ने राहुल को अमेठी से लड़ने की दी चुनौती
गौरतलब है कि ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी से राहुल गांधी को हराकर अमेठी सीट कांग्रेस से छीन ली थी। अजय राय के बयान के जवाब में ईरानी ने एक ट्वीट किया जिसमें राहुल को अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से लड़ने की चुनौती दी। स्मृति ने ट्वीट में कहा, सुना है कि राहुल गांधी जी ने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं??? साथ ही उन्होंने कहा आपको और मम्मी जी को अपने महिला विरोधी गुंडों के लिए एक नया भाषण लेखक लाने की जरूरत है।