भारतीय महिला टीम की दमदार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने के बाद रेचल हो-हो फ्लिंट अवार्ड जीता है मंधाना 25 बर्ष की है, 2021 में 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1 शतक 5 अर्धशतक बनाए है जिसके चलते 38•66 औसत से 855 रन बनाए इन्होंने ये खिताब पहले भी 2018 में जीता था
स्मृति अब 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बन गयी है! यह ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर को दी जाती है ! स्मृति कई सालों से दमदार क्रिकेट खेल रही है, पुराने मैचों की बात करे तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 मैचों में भारत ने 2 मैच जीते जिसमें स्मृति की अहम भूमिका थी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 80 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 80 रन का लक्ष्य हासिल कराया था ! वहीं दक्षिणी अफ्रीकी टीम के खिलाफ आखिरी t-20 में भी 48 रन की नाबाद पारी खेलते हुई टीम इंडिया को जीत दिलाई थी!
मंधाना के अलावा की टेमी ब्योमेट ,दक्षिणी अफ्रीकी की लीजेले ली और आयरलैंड की गेबी लुइस भी रशेल हे-हो फ्लिंट ट्रॉफी के लिए नामित थी! पिछले साल के बाद मंधाना ने इस बार मैदान पर अपनी छाप छोड़ी