यूपी में अब तक लगभग 3.33 लाख मीट्रिक टन हुई गेहूँ खरीद, किसानों को किया गया 646.516 करोड़ रूपये का भुगतान
लखनऊ: प्रदेश सरकार द्वारा रबी खरीद वर्ष 2022-23 के तहत प्रदेश में खोले गए विभिन्न क्रय केन्द्रों के माध्यम से अब तक 332560.62 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गयी है। इस योजना से अब तक 87212 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा इसके एवज में किसानों को 646.516 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 385.40 मीट्रिक टन खरीद हुई है। गेहूँ खरीद केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा-पूरा ध्यान रखते हुए खरीद की जा रही है।