‘विदेशी माता से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं हो सकता..’, चाणक्य की बात, राहुल गांधी पर निशाना

0 144

भोपाल: भाजपा की लोकसभा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी देश से निकालकर फेंक देने की बात कही हैं भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि विदेशी सरजमीं पर राहुल गांधी द्वारा दिए गए विवादास्पद बयानों के कारण उन्हें देश से बाहर निकाल देना चाहिए. प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस नेता द्वारा संसद में विपक्ष की आवाज दबाए जाने के आरोपों पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए ये बातें कहीं.

प्रज्ञा ठाकुर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए दावा किया कि, चाणक्य ने कहा था कि विदेशी महिला से उत्पन्न पुत्र कभी देशभक्त नहीं हो सकता और राहुल गांधी ने इस बात को सच सिद्ध कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि, ‘आप हमारे भारत के नहीं हो, मान लिया हमने, क्योंकि जो आपकी माताजी हैं वह इटली की हैं.’ प्रज्ञा ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस संसद की कार्यवाही चलने नहीं दे रही है. प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा कि, ‘यदि संसद का कामकाज आराम से हो तो अधिक कार्य हो सकेगा. लेकिन यदि ज्यादा काम होगा, तो उनका अस्तित्व नहीं बचेगा. कांग्रेस का अस्तित्व समाप्ति की कगार पर है. अब उनका मस्तिष्क भी भ्रष्ट हो रहा है.’

उन्होंने कहा कि, ‘राहुल गांधी नेता हैं. आपको जनता ने चुना है और आप जनता का तिरस्कार कर रहे हैं. आप देश का अपमान कर रहे हैं.’ भाजपा सांसद ने कहा कि, ‘आप विदेशों में बैठ कर कहते हो कि हमें संसद में बोलने का मौका नहीं मिल रहा है. इससे शर्मनाक बात और कुछ नहीं हो सकती. इन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करना चाहिए कि हमारे देश में कैसी सियासत कर रहे हैं यह. अब इनको राजनीति का मौका नहीं देना चाहिए. इनको इस देश से निकाल करके फेंक देना चाहिए.’

बता दें कि राहुल गांधी ने हाल ही में लंदन में ब्रिटिश सांसदों को संबोधित करते हुए यह इल्जाम लगाया था कि भारत में संसद में विपक्ष के बोलने के वक़्त माइक को अक्सर बंद कर दिया जाता है. उनकी आवाज को खामोश कर दिया जाता है. राहुल ने हाउस ऑफ कॉमन्स परिसर में स्थित ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान यह आरोप लगाया था.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.