जल्द होगी बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा, संजीव चौरसिया रेस में सबसे आगे

0 178

नई दिल्ली: RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो गया है. लालू प्रसाद 12वीं वार राष्ट्रीय अध्यक्ष जबकि जगदाबाबू एकबार फिर प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कार्यकाल 14 अक्टूबर को पूरा हो रहा है. इसके बाद बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इस बात की चर्चा शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि दूर्गा पूजा के तुरंत बाद बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

माना जा रहा है कि बीजेपी इसबार अति पिछड़ा और दलित समाज के नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना कर महागठबंधन के जातीय समीकरण को कमजोर करने की कोशिश कर सकती है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में 6 नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए दीघा विधायक संजीव चौरसिया का नाम सबसे आगे चल रहा है. संजीव चौरसिया सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद के बेटे हैं. संजीव चौरसिया अभी यूपी बीजेपी के सह प्रभारी भी हैं. इसी वर्ग से आने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान पार्षद राजेंद्र गुप्ता भी बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं.

अजय निषाद के नाम पर भी चर्चा
इसके साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष के लिए चल रहा है. जबकि अति पिछड़ा समाज से आने वाले मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद और अररिया सांसद प्रदीप सिंह के नामों की भी चर्चा में हैं. अजय निषाद बीजेपी के दिवंगत नेता कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद के बेटे हैं. कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद मल्लाहों के बड़े नेता के तौर पर गिने जाते थे. वही पूर्व मंत्री जनक राम और संजय पासवान का भी नाम सुर्खियों में है

संजय जायसवाल फिर बन सकते हैं अध्यक्ष
वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि संजय जायसवाल को एकबार फिर अध्यक्ष बनाया जा सकता है. संजय जायसवाल के कार्यकाल में बीजेपी ने बिहार में अच्छा प्रदर्शन किया था और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. संजय जायसवाल को कार्यकाल विस्तार मिलता है तो दोबारा अध्यक्ष बनने वाले वे दूसरे व्यक्ति होंगे. इससे पहले चुनाव जीतकर दो बार प्रदेश अध्यक्ष बनने का रिकार्ड पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव के नाम है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.