लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार को निधन हो गया. उन्हें फेफड़ों में संक्रमण के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन पहले तक खराब स्वास्थ्य के चलते देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव भी वहां भर्ती थे।
मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता को कुछ दिन पहले बुखार के बाद फेफड़ों का संक्रमण बढ़ गया था. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। साधना गुप्ता बीजेपी नेता अपर्णा बिष्ट यादव की सास और प्रतीक यादव की मां थीं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी के बेटे हैं.
साधना गुप्ता पहले समाजवादी पार्टी की राजनीति में भी काफी सक्रिय थीं. मुलायम सिंह यादव से शादी के बाद औरैया के विन्नू की रहने वाली साधना गुप्ता ने सक्रिय राजनीति छोड़ दी. उनके भाई प्रमोद कुमार गुप्ता भी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव साधना गुप्ता के निधन की सूचना पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंच गए हैं.