खदानों की गहन निगरानी पर विशेष रूप से किया जाय फोकस: डा. रोशन जैकब

0 436

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उत्तर प्रदेश डा० रोशन जैकब एवं खनिज निदेशालय की टीम द्वारा 31मई/01जून 2022 की रात्रि में जनपद बस्ती में वर्तमान में संचालित खदानों व खनिज वाहनो की जाँच गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर जनपद अयोध्या तथा जनपद आजमगढ़ के थाना रानी की सराय (आजमगढ़-जौनपुर रोड) क्षेत्र में की गयी गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर जनपद अयोध्या में बुन्देलखण्ड एवं सीमावर्ती प्रदेशों से आने वाले उपखनिज से लदे सभी वाहनों में परिवहन प्रपत्र ई०एम०एम०-11 एवं आईएसटीपी मौजूद पाया गया। अधिकांश वाहनों में आर आई डी एफ/माइनिंग टैग लगा हुआ एवं लोडिंग मानक के अनुरूप पायी गयी मध्य प्रदेश राज्य के जनपद टीकमगढ़ से जनपद झाँसी होते हुए प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने वाले कुछ वाहनों में ओवरलोडिंग पायी गयी। जिस पर जनपद झाँसी के ज्येष्ठ खान अधिकारी को चेतावनी दी गयी कि भविष्य में प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित की जाय।

निरीक्षण के दौरान जनपद बस्ती में अनुझा पत्र पर स्वीकृत क्षेत्र यथा केशवपुर शंकरपुर का निरीक्षण किया गया, जिसमें खनन क्षेत्र में मौके पर खड़े वाहनों में अधिक मात्रा में ओवर लोडिंग पायी गयी खनन क्षेत्र से लगी सड़क पर खड़े अन्य वाहनों में अधिक मात्रा में ओवरलोडिंग पायी गयी। इसके अतिरिक्त जनपद बस्ती से गुजरने वाले अन्य जनपदों/प्रदेशों के खनिज वाहनों में भी अनियमितता पायी गयी, जांच टीम ने महसूस किया कि खान अधिकारी बस्ती द्वारा अवैध खनन/परिवहन पर नियंत्रण में अधिक शिथिलता बरती जा रही है तथा उक्त अवैध परिवहन में उनकी संलिप्तता भी परिलक्षित हो रही है। अतः सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल मुख्यालय सम्बद्ध करते हुए उनके निलम्बन/विभागीय कार्यवाही हेतु प्रस्ताव शासन प्रेषित किया गया।

जनपद बस्ती में जिन अनुज्ञा पत्र क्षेत्रों में अनियमितता पायी गयी. उसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी बस्ती को निर्देशित किया गया कि उक्त क्षेत्रों की पैमाइश कराकर यदि स्वीकृत मात्रा/निर्गत रवन्ना से अधिक खनन किया गया हो, तो अनुज्ञापत्र धारक से स्वीकृत मात्रा से अधिक किये गये खनन पर देय समस्त धनराशि जमा कराने के उपरान्त खनन की अनुमति प्रदान करते समय खनन एवं लोडिंग के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। जनपद बस्ती के थाना कलवारी में जाँच के दौरान प्रवर्तन दल द्वारा जनपद मीरजापुर से आ रहे वाहनों की जाँच की गयी। जिसमें उपखनिज स्टोन डस्ट से लदे 3 वाहन बिना परिवहन प्रपत्र ई0एम0एम0-11 पकड़े गये। अतः जनपद मीरजापुर के ज्येष्ठ खान अधिकारी को भविष्य में अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सचेत किया गया।

जनपद आजमगढ़ में (आजमगढ़-जौनपुर हाईवे) पर जनपद मीरजापुर एवं सोनभद्र से आने वाले वाहनों की प्रभावी चेकिंग की गयी, जिसमें अधिकांश वाहन मानक के अनुरूप एवं निर्धारित प्रपत्रों के साथ सही पाये गये। बिहार राज्य की सीमा से जनपद चन्दौली एवं वाराणसी में प्रवेश करने वाले कुछ वाहनों में परिवहन प्रपत्र नहीं पाया गया। जिस पर जनपद चन्दौली एवं वाराणसी के खान निरीक्षक को सचेत करते हुए चेतावनी दी गयी कि वे प्रभावी ढंग से वाहनों की जॉच/प्रवर्तन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये और यदि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति पायी गयी, तो सम्बन्धित के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.