नई दिल्ली : निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइसजेट एयरलाइन ने सिटी यूनियन बैंक को 100 करोड़ रुपये का कर्ज चुका (Rs 100 crore loan repaid) दिया है। कंपनी ने सिटी यूनियन बैंक के लोन का भुगतान करके अपने सभी गिरवी शेयर छुड़ा लिए हैं।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सिटी यूनियन बैंक को 100 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया गया है। कंपनी ने बताया कि लोन की 25 करोड़ रुपये की अंतिम किश्त का भुगतान 30 जून को किया गया था। इसके साथ ही स्पाइसजेट ने 2012 में लिया गया पूरा लोन अमाउंट चुकता कर दिया है।
शेयर बाजार में आज कारोबार के दौरान स्पाइसजेट एयरलाइन का शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 28 रुपये तक पहुंच गया था। कारोबार के अंत में यह 2.20 फीसदी की तेजी के साथ 27.85 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 1,673. 13 करोड़ रुपये हो गया है।