खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिए संकेत-‘ओलंपिक की मेजबानी करना चाहता है भारत’

0 124

नई दिल्ली : केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीते गुरुवार को देश में पहली बार आयोजित हो रही एशियाई जूनियर और यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ओलंपिक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत ओलंपिक का आयोजन करना चाहता है और हम इसे भव्यता से आयोजित करेंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम उस रास्ते पर काम कर रहे हैं. हम अपने फेडरेशन में भी कई बदलाव ला रहे हैं.!

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2023 एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के आयोजन से भारत को एक बड़ा मौका मिला है। भारत सरकार लगातार चाहती है कि यहां अलग-अलग खेलों के अच्छे और बड़े आयोजन होते रहें. इस दिशा में वेटलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा एशियन चैम्पियनशिप का आयोजन करना अपने आप में एक बड़ी बात है. यह आयोजन यहां पहली बार हुआ है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा है कि यहां की सुविधाएं विश्व स्तरीय हैं और विश्व चैम्पियनशिप के योग्य हैं। अगर हमें खेल के क्षेत्र में महाशक्ति बनना है तो बड़े-बड़े आयोजन करने होंगे, बड़ी-बड़ी सुविधाएं देनी होंगी और खेलों को आगे बढ़ाना होगा, उसमें से एक काम आज हमने किया है।

आज से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में चैंपियनशिप पांच अगस्त तक आयोजित होगी। जिसमें भारत की 30 सदस्यीय टीम शिरकत करेगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत की तरफ से इस चैंपियनशिप की मेजबानी पर खुशी जताई, जिसमें 15 से अधिक देशों के तकरीबन 200 वेटलिफ्टर शिरकत कर रहे हैं. खेल मंत्री ने ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और कांस्य पदक विजेता करणम मल्लेश्वरी की युवाओं का मार्गदर्शन बनने के लिए सराहना की।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.