सपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है . घोषणा पत्र में सपा ने वादा किया है कि वह यूपी में किसानो के कर्ज माफी के लिए कानून बनाएगी , और 2025 तक सभी किसानो को कर्ज माफ कर देगी .
सकंल्प पत्र की टैग लाइन है , ”सत्य वचन अटूट वादा” . सकंल्प पत्र में किसान के कर्ज माफी के साथ आन्दोलन में मारे गये किसानो को 25 लाख देने का वादा भी किया है. जिले में माडल स्कूल भी खोले जाएगे जिससे शिझा के स्तर बेहतर हो सके .
12 वीं पास छात्राओ को लैपटॉप वितरण भी किया जाएगा.
- महत्वपूर्ण बिंदू
1- किसानों की सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदा जाएगा. गन्ना किसानों का भुगतान 15 दिन में कर दिया जाएगा.
2-किसानों को 4 साल के भीतर यानी 2025 तक कर्ज मुक्त बनाया जाएगा. ऋण मुक्ति कानून लाया जाएगा.
3-आन्दोलन में मारे गये किसानो के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा
4-गरीबी रेखा से नीचे ( BPL) परिवारों सभी दो पहिया वाहन मालिकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल और ऑटो चालकों को प्रति माह 3 लीटर पेट्रोल और 6 किलो सीएनजी गरीबी रेखा से नीचे ( BPL) परिवारों सभी दो पहिया वाहन मालिकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल और ऑटो चालकों को प्रति माह 3 लीटर पेट्रोल और 6 किलो सीएनजी मुफ्त गरीबी रेखा से नीचे ( BPL) परिवारों सभी दो पहिया वाहन मालिकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल और ऑटो चालकों को प्रति माह 3 लीटर पेट्रोल और 6 किलो सीएनजी मुफ्त दी जाएगी .
5-महिलाओ को 33% प्रतिशत आरझण
6-विमन पॉवर लाइन को दोबारा मजबूत किया जाएगा. इसमें ईमेल और whatsapp के जरिए भी कार्रवाई होगी.
7-लड़की के 12वीं पास करने के बाद 36 हजार रुपए की एकमुश्त राशि दी जाएगी.
8-सभी गरीबों को मुफ्त इलाज मिलेगा .
9- पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी,
10-किसान की आय में सुधार के लिए काम होगा .