श्रीलंका को मैच से पहले लगा झटका, टीम इंडिया के बैटर को काबू करना होगा मुश्किल

0 140

नई दिल्‍ली: भारत के खिलाफ कोलकाता में गुरुवार को होने वाले दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका लगा है. टीम के बॉलर दिलशान मदुशंका और चमिका करुणारत्ने चोटिल हो गए हैं. श्रीलंका बोर्ड के मुताबिक, मदुशंका दूसरे वनडे में टीम का हिस्‍सा नहीं होंगे. करुणारत्ने के भी न खेलने की स्थिति में मेहमान टीम के गेंदबाजी अटैक पर असर पड़ेगा.

दिलशान मदुशंका को गुवाहाटी में पहले वनडे में डाइव लगाने के दौरान चोट लग गई थी और उन्हें एक्स-रे और एमआरआई के लिए अस्‍पताल भेजा गया था. श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. एक अन्‍य ट्वीट में बताया कि बॉलिंग आलराउंडर चमिका करुणारत्ने का ऊपरी होंठ में गेंद लग गई है. उन्‍हें 3 टांके लगे हैं. हालांकि करणारत्‍ने गुवाहाटी वनडे में खेले थे, लेकिन ईडन गार्डेंस में उनके उतरने को लेकर स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं है. पहले वनडे में मदुशंका ने 6 ओवर में 43 रन देकर रोहित शर्मा का विकेट लिया था. वहीं, करुणारत्‍ने ने 8 ओवर में 54 रन देकर अक्षर पटेल को आउट किया था.

पहले वनडे में कप्तान दासुन शनाका के नाबाद 108 रन के बावजूद श्रीलंका 67 रन से मैच हार गया था. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली के शतक और रोहित तथा शुभमन गिल के अर्धशतकों की मदद से 7 विकेट खोकर 373 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया था. टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ा था. इस दौरान उन्‍होंने दिलशान मदुशंका की गेंद पर गुलाटी सिक्‍स मार सबको हतप्रभ कर दिया था. हालांकि, सूर्या को पहले वनडे में मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.