विजयवाड़ाः आंध्र प्रदेश में स्थित प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में देर शाम भगदड़ मच गई। इस हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं करीब 150 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक तिरुपति मंदिर के वैकुंठ द्वार पर दर्शन टिकट केंद्रों के पास भगदड़ मच गई। दरअसल मंदिर में सुबह से हाजारों की संख्या में टिकट के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई थी। कतार में महिलाओं के अलााव बुजुर्ग भी शामिल थे।
घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई थी। वैकुंठ द्वार दर्शन दस दिन के लिए खोले गए हैं, जिसके चलते टोकन के लिए हजारों की संख्या में लोग जुट रहे हैं। भगदड़ मचने से वहां अफरा-तफरी मच गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक मल्लिका नाम की एक महिला भी शामिल है। बताया जा रहा है कि टोकन के लिए करीब 4 हजार श्रद्धालु लाइन में लगे थे। इतनी बड़ी भीड़ को संभालने में मुश्किल हो रही थी। हालांकि किसी तरह पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को नियंत्रित किया।
जिस द्वार पर हादसा हुआ, उसे 10 जनवरी को खोला जाना था एक दिन पहले मंगलवार को तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने बताया था कि 10 से 19 जनवरी तक वैकुंठ एकादशी और वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए खोले जाएंगे। इसके लिए लोग टोकन लेने के लिए लाइन में लगे थे। आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी फोन पर अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली है। हालांकि मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई हैं।