प्रदेश सरकार को जून में मिला 15 हजार 259.64 करोड़ रुपये का राजस्व : सुरेश खन्ना

0 295

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2022-23 के जून माह में कुल 15 हजार 259.64 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। वित्तीय वर्ष 2021-22 के जून में 11 हजार 164.11 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार माह जून 2021 के सापेक्ष माह जून 2022 में 4095.53 करोड़ रुपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है।

वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी के तहत जून में कुल 6190.33 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि गत् वर्ष जून माह में प्राप्ति 3481.73 करोड़ रुपये थी। वैट के तहत जून 2022 में 2808.10 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है। जबकि पिछले साल जून में 2033.44 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी। आबकारी के तहत जून महीने में कुल 3146.16 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। जबकि पिछले साल के जून महीने में 2988.96 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई थी।

सुरेश खन्ना ने बताया कि स्टाम्प तथा निबन्धन के तहत जून की राजस्व प्राप्ति 2144.07 करोड़ रूपये है। पिछले साल के जून माह में 1825.40 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। इसी प्रकार परिवहन के तहत जून की राजस्व प्राप्ति 688.55 करोड़ रुपये है। जबकि गत वर्ष जून माह में प्राप्ति 591.10 करोड़ रुपये थी। उन्होंने बताया कि भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत जून में 282.43 करोड़ रुपये है। जून, 2021 में यह प्राप्ति 243.48 करोड़ रुपये की थी।

वित्त मंत्री खन्ना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम तिमाही में कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों के तहत निर्धारित लक्ष्य 63 हजार 193.82 करोड़ रूपये के सापेक्ष कुल 44 हजार 681.4 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है। इसमें कर राजस्व के तहत प्रथम तिमाही में निर्धारित लक्ष्य 57 हजार 635.78 करोड़ रुपये के सापेक्ष 41 हजार 660.89 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं, जो 72.3 प्रतिशत है। इसी प्रकार करेत्तर राजस्व के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में निर्धारित लक्ष्य 5558.04 करोड़ रूपये के सापेक्ष 3020.51 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। जो 54.34 प्रतिशत है।

खन्ना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम तिमाही में मुख्य कर-करेत्तर राजस्व के तहत जीएसटी एवं वैट में कुल 23 हजार 509.21 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। इसमें वैट का हिस्सा 6467.03 करोड़ रुपये है। जो प्रथम तिमाही में निर्धारित लक्ष्य का 100.3 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि प्रथम तिमाही में आबकारी के तहत 9713.48 करोड़ रुपये, स्टाम्प तथा निबन्धन में 6076.82 करोड़ रुपये व परिवहन में 2216.85 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। इसी प्रकार भू-तत्व एवं खनिकर्म के तहत प्रथम तिमाही में 737 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.