तेजी से हो रहे वैक्सीनेशन के बीच 14700 से ज्यादा नए मामले मिलने से हड़कंप

0 523

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं (Uttar Pradesh Corona Update). इस बीच प्रदेश में बच्चों से लेकर बड़ों तक वैक्सनेशन (Vaccination in UP) पर भी जोर दिया जा रहा है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि आज यानी गुरुवार को प्रदेश में 14,765 नए कोरोना केस आए हैं (New Corona Cases). वहीं बुधवार को एक दिन में कुल 22,15,802 डोज दी गयी है. वहीं 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 38,68,052 वैक्सीन की पहली डोज दी गयी है. जो उनकी अनुमानित संख्या का 27.60 प्रतिशत है.

वहीं अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 21,65,27,441 डोज दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 38,68,052 वैक्सीन की पहली डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का 27.60 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि अब तक 1,96,584 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने साथ ही लोगों ने अपील की है कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,55,391 सैंपल की जांच की गयी. कोरोना संक्रमण के 14,765 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 9,55,52,240 सैम्पल की जांच की गयी हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1070 लोग और अब तक 16,91,288 कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 71,022 एक्टिव मामले हैं.

अपर मुख्य सचिव प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में कल 12 जनवरी, 2022 को एक दिन में कुल 22,15,802 डोज दी गयी है. प्रदेश में कल 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 13,45,51,661 दी गयी है जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 91.27 प्रतिशत है. दूसरी डोज 8,19,75,780 लगायी गयी है, जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 55.61 प्रतिशत है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.