नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में कल से ही जारी गिरावट के कारण सिर्फ 2 दिन (just 2 days) में ही निवेशकों को करीब 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान (Investors lost about Rs 6 lakh crore) हो चुका है। भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स में गुरुवार को 878.88 अंक की और आज 461.22 अंक की गिरावट दर्ज की गई। इस तरह सप्ताह के आखिरी 2 कारोबारी दिन के दौरान सेंसेक्स में कुल 1,340.10 अंक गिरावट आ गई। इसी तरह निफ्टी में गुरुवार को 245.40 अंक की और आज 145.90 अंक की गिरावट दर्ज की गई। इस तरफ निफ्टी भी 2 दिनों में 491.30 अंक टूट चुका है। इन 2 दिनों के दौरान हुई गिरावट से शेयर बाजार के निवेशकों को जबरदस्त नुकसान हुआ है।
स्टॉक मार्केट से मिले आंकड़ों के मुताबिक आज का कारोबार बंद होने के बाद बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) घट कर 285.52 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। जबकि कल बाजार बंद होने के बाद टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 288.47 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह सिर्फ आज के कारोबार में ही शेयर बाजार के निवेशकों को 2.95 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके पहले बुधवार को कारोबार बंद होने के बाद बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 291.25 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह से सिर्फ 2 दिन के यानी गुरुवार और शुक्रवार के कारोबार के बाद ही निवेशकों को 5.73 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
आज के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर बिकवाली का दबाव इतना अधिक रहा कि 30 में से सिर्फ 3 शेयर हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और नेस्ले ही मामूली बढ़त हासिल करने में सफल रहे। इन शेयरों में दिन भर के कारोबार के बाद 0.61 प्रतिशत से लेकर 0.19 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक बाजार में चौतरफा गिरावट आने और निराशा भरा माहौल होने के बावजूद 265 शेयर आज खरीदारी के जोरदार समर्थन के कारण अपर सर्किट की सीमा तक पहुंचे। इन शेयरों में बजाज हिंदुस्तान शुगर, वंडर फाइब्रोमैट्स, एक्सिसकैड्स टेक्नोलॉजी, डीजे मीडिया प्रिंट एंड लॉजिस्टिक्स, मद्रास फर्टिलाइजर्स और जिंदल पॉली इन्वेस्टमेंट के नाम शामिल हैं। इसके अलावा बीएसई में लिस्टेड 136 शेयर बिकवाली के दबाव में आज गिर कर लोअर सर्किट की सीमा तक पर भी पहुंचे।
इसी तरह बीएसई में लिस्टेड 125 कंपनियों के शेयर बिकवाली के दबाव को दरकिनार कर आज पिछले 1 साल के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचने में सफल रहे। ऐसे शेयरों में लार्सन एंड टूब्रो, भारत बिजली, इवांस इलेक्ट्रिक, रेमंड, धनलक्ष्मी बैंक और यूको बैंक शामिल हैं। दूसरी ओर आज के कारोबार में 37 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लुढ़क कर 1 साल के सबसे निचले स्तर पर भी पहुंचे।